पटना- पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के बेतिया पहुंचे थे जहां आज उन्होंने भावुक भाषण दिया. उन्होंने लोगों से कहा कि आपके सामने वह व्यक्ति है जिसने बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया था. बिहार का कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में रहे लेकिन दिपावली और छठ पूजा में घर जरूर लौटता है. प्रधानमंत्री इस दौरान भावुक नजर आए. उन्होंने लोगों से कहा कि मैं नरेंद्र मोदी जिसने बचपन में ही घर छोड़ दिया. “मेरा कौन सा घर है जहां मैं लौटूं.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है. हर भारत वासी मेरा परिवार है.’ पीएम ने कहा कि आज हर भारतीय, हर गरीब और हर नौजवान कह रहा है ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे परिवार को लेकर टिप्पणी करते हैं. कहते हैं कि मेरा परिवार नहीं है. पीएम ने कहा कि ‘पूरा भारत मेरा परिवार है.
दरअसल, लालू यादव ने पटना में जन विश्वास रैली में कहा था कि ‘मोदी जी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी का परिवार क्यों नहीं है. मोदी को कोई संतान क्यों नहीं हुआ’ लालू यादव के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने मोदी का परिवार नाम से अभियान छेड़ दिया है और पीएम मोदी भी अब हर भाषण में कहते देखे जा रहे हैं कि पूरा भारत उनका घर है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)