पटना- रविवार को पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली हुई. इसमें राहुल गांधी, खड़गे, लालू प्रसाद यादव समेत कई दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं ने नीतीश कुमार और पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया.
इस मौके पर लालू यादव भी अपने पुराने अंदाज में नजर आये. लालू ने पीएम मोदी और नीतीश पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश पलटते रहते हैं. कभी हमारी तरफ तो कभी बीजेपी वालों की तरफ. इस बार तो वो पीएम मोदी के पैरों के नीचे चले गए. नीतीश कुमार को हमने कोई गाली गलौज नहीं दिया. उनको बस इतना ही कहा कि ये पलटूराम हैं. उनको नहीं पलटना चाहिए.
लालू ने कहा कि हमसे गलती हो गई. तेजस्वी से गलती हो गई. ये दोबारा नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए.नीतीश कुमार पर मीम्स वीडियो बन रहे हैं. क्या उनको शर्म नहीं आती है. लालू ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें बीजेपी को सत्ता से हटाना है. लालू ने कहा कि नीतीश कुमार का तो अब शरीर भी काम नहीं करता है. गांधी मैदान में आपकी भीड़ देखकर उनकी न जाने क्या क्या खराब हो जाएगा. गांधी मैदान से ऐलान करता हूं कि आज की रैली से बीजेपी नेस्तनाबूत हो जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं. तुमको कोई संतान क्यों नहीं है? ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लोग लड़ रहे हैं. तुम्हारे पास परिवार नहीं है तो क्यों नहीं है. उन्होंने कहा कि जब पीएम के माताजी का देहांत हो गया तो उन्होंने अपनी मां के शोक में दाढ़ी और बाल भी नहीं बनवाया. देशभर में नफरत फैलाने का काम करने वाले मोदी हिन्दू नहीं है.