पटना- बिहार की सियासत में इन दिनों पाला बदलने का सिलसिला जारी है. आरजेडी, कांग्रेस के नेता लगातार बीजेपी का रुख कर रहे हैं. अब एक बार फिर कांग्रेस को झटका लग सकता है.
लंबे समय से सदन से अनुपस्थित रहने वालीं कांग्रेस विधायक नीतू सिंह सदन के अंतिम दिन पहुंची और अपने बयान से हंगामा मचा दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के संकेत देते हुए कहा कि हमें टिकट देगी तो हम भाजपा में शामिल हो जाएंगे.
नीतू सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. बस हमारी एक ही मांग है कि हमारे जिला के लोग, लोकल एमपी चाहते हैं. हमेशा वहां बाहरी एमपी रहे हैं. इस बार हम अपनी पार्टी से मांग कर रहे हैं कि हमको वहां से एमपी का चुनाव लड़ने दें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें नीतू सिंह नवादा के हिसुआ सीट से कांग्रेस की विधायक हैं. अपने बयानों को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनके बगावती सुर से कांग्रेस में खलबली मच गई है. क्योंकि पहले ही कांग्रेस के दो विधायक बागी हो चुके हैं.
बिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट के समय आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्वाद यादव सत्ता पक्ष के साथ चले गए. वहीं 27 फरवरी को फिर से कांग्रेस के 2 और आरजेडी के एक विधायक ने पाला बदल लिया. कांग्रेस के सिद्धार्थ और पूर्व मंत्री मुरारी गौतम और आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी भी बागी हो गए हैं.