डेस्क- बिहार के दरभंगा से हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक जन्मदिन की पार्टी में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.घटना दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची सुशील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा कि गांव के ही राकेश सहनी के पुत्री के जन्मदिन की पार्टी थी इसी पार्टी को कवर करने के लिए गांव के ही वीडियो फोटोग्रफर सुशील कुमार साहनी को बुलाया गया था. सुशील साहनी पार्टी में लगातार वीडियो बना रहे थे. काफी देर बाद उनके कैमरे की बैट्री खत्म हो गई. इसके बाद सुशील और राकेश नाम के युवक के साथ उसकी बहस हो गई.
सुशील ने बैट्री चार्ज कर फिर से पार्टी में पहुंचा लेकिन शराब के नशे में गुस्साए राकेश सहानी ने सुशील के साथ पहले मारपीट की फिर उसके मुंह में गोली मार दी. इस दौरान पार्टी में खलबली मच गई और आरोपी राकेश ने सुशील को गंभीर हालत में दरभंगा के DMCH अस्पताल ले गया और गेट पर ही छोड़कर फरार हो गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गांव के पंचायत के सरपंच अहमद ने बताया की राकेश साहनी शराब का कारोबारी है और जन्मदिन मनाने को लेकर यहां अपने साथियों के साथ आया था. शराब के साथ बालाओं का डांस भी हो रहा था, साथ ही पार्टी में गोलियां भी चल रही थी.
मृतक के भाई रविंदर कुमार ने बताया कि उसका भाई सुशील कुमार शादी ब्याह में वीडियो रिकार्डिंग का काम करता था. राकेश साहनी के घर उसकी बेटी की जन्मदिन की पार्टी थी. राकेश के भाई ने सुशली को जन्मदिन में फोटोग्राफी के लिए महज 500 रुपये के लिए बुक किया था.
पार्टी देर रात तक चलने के कारण कैमरे की बैट्री डिस्चार्ज हो गई. बैट्री चार्ज करने के बाद सुशील फिर से पार्टी में पहुंचा. तो राकेश साहनी से उसकी बहन हो गई पहले सुशील को पीटा फिर उसके मुंह में पिस्तौल डालकर गोली मार दी. 1
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)