रांची- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के झारखंड और पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। पहले वे धनबाद पहुंचे और बरवाअड्डा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने JMM-कांग्रेस पर निशाना साधा। PM ने कहा कि JMM का मतलब- जमकर खाओ। पहले झारखंड में कोयले के ढेर मिलते थे, अब नोट के मिलते हैं। पूर्व CM हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यहां हो रहे नारों की गूंज जेल तक जानी चाहिए। बता दें कि जमीन घोटाले के आरोप में हेमंत सोरेन जेल में हैं।
सभा स्थल तक पहुंचने के दौरान PM मोदी ने रोड शो किया। पीएम मोदी ने झारखंड सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा,’मैंने कोयले के ढेर तो देखे थे, लिकन नोटों के ढेर पहली बार देखे’. पीएम मोदी ने आगे कहा,’जेएमएम और कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक ही समझा है. यहां इतने प्रतिभाशाली नौजवान हैं. लेकिन ये लोग उनको आगे नहीं बढ़ाएंगे. परिवारवादी अपने ही परिवार के बारे में सोचते हैं. जबकि मोदी जो भी कर रहा है आपके और आपके बच्चों के भविष्य के लिए कर रहा है.
उन्होंने परिवारवाद को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जेएमएम को चलाने वाले एक ही परिवार के लोग हैं कि नहीं है? उन्हें अपने बच्चों की चिंता है या आपके बच्चों की चिंता है. उन्होंने कहा कि मोदी है तो आपके बच्चों के भविष्य मेरी गारंटी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मोदी ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों के पैसे को लूटा जा रहा है. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए की नही जो जनता का लूटा है उसे लौटना पड़ेगा ये मोदी की गारंटी है. जेएमएम और कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक ही समझते हैं, ये अपने परिवार के सिवा किसी को कुछ नही समझे लेकिन जो लोग मोदी मोदी कर रहा है. वो जनता के लिए मरता है
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनबाद को विकास योजनाओं की सौगात दिया. पीएम मोदी सिंदरी में डोमगढ़ हेलीपैड से हर्ल के सीसीआर रूम पहुंचे. कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा, राज्यपाल डॉ सीपी राधाकृष्ण, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद पशुपतिनाथ सिंह समेत हर्ल सिंदरी के एमडी एसपी मोहंती उपस्थित है.