पटना- पटना के IGIMS के आईसीयू में हंगामा हो गया. डॉक्टर और कथित नेता और उसके परिजन डॉक्टर से उलझ गए. मरीज के परिजन और डॉक्टरों के बीच मारपीट की घटना के बाद हंगामा मच गया. जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा ठप कर दिया।
ओपीडी ठप होने से दूर दराज से आए मरीज के परिजन काफी दिनों से परेशान रहे. वहीं मरीज के परिजनों ने सड़क पर निकलकर रोड जाम कर दिया. ऐसे में अस्पताल के अंदर और बाहर हालात बिगड़ गए. IGIMS के अधीक्षक का आरोप है कि मरीज के परिजनों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर के साथ बदसलूकी की और हथियार लहराए.
IGIMS के अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के रेड जोन में 17 नंबर के बेड पर एक महिला मरीज वेटिंलेटर पर एडमिट हुई. उसका किडनी, लंग और हार्ट तीनों अंग काम नहीं कर रहा था. इसी बीच उसके परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे. इससे दूसरे मरीजों को भी परेशानी होने लगी. उन्हें बाहर किया तो उनके साथ दूसरे परिजन अस्पताल में बंदूक लहराने लगे. किसी तरह मामले को पुलिस ने शांत कराया. मामले को लेकर शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है”.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, IGIMS के ICU में हुई हंगामे का मामला सदन तक पहुंचा. विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेर लिया. राबड़ी देवी ने हथियार लहराने वाले आरोपी को ‘बीजेपी गुंडा पार्टी का सदस्य’ बताया और नीतीश से सवाल पूछा कि आखिर वो इस मामले में चुप क्यों हैं? क्या ये बिहार में मंगलराज है?
वहीँ, मामले ने तूल पकड़ा तो रिवॉल्वर लहराने वाले इंद्रभान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिस्तौल, कारतूस और मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अस्पताल में हालात सामान्य हो चुका है और आरोपी परिजनों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है.