दरभंगा- दरभंगा में आज वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान सड़कों पर जो नजारा दिखा उसे देखकर लोग आश्चर्य चकित थे. क्यूंकि एक वर्दी वाला दूसरे वर्दीवाले का चालान काट रहा था.
दरअसल, दरभंगा यातायात थाने के SHO कुमार गौरव ने खुद दरभंगा के लहेरियासराय समाहरणालय के पास वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया. बिना हेलमेट आने जाने वाले सभी बाइक सवार लोगों का चालान काटा गया. खास बात यह रही कि यहां कई पुलिसवालों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों के भी चालान काटे गए. इसमें कुछ वर्दी में थे, तो कुछ सादे लिबास में बाइक की सवारी कर रहे थे. कई लोग खुद पुलिसकर्मी होने की दलील देकर निकलने की कोशिश भी कर रहे थे.
मगर, SHO के कड़े तेवर के कारण बिना चालान हुए एक भी पुलिसकर्मी को नहीं छोड़ा गया. वाहन चेकिंग में आम लोगों के साथ पुलिसवाले, महिला सिपाही और कुछ पत्रकार भी इसकी जद में आ गए. सभी का चालान काटा गया. लोगों ने खुद की गलती तो मानी, साथ में नए SHO के हिम्मत की भी तारीफ करते दिखे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरभंगा यातायात थाना के प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि कानून सभी के लिए एक बराबर है. ऐसे में जो भी यातायात नियम का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई के साथ चालान भी काटा जाएगा. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है. बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने और कार पर सीटबेल्ट बिना लगाए न चलें.