पटना- नीतीश कुमार महागठबंधन से निकलकर अब एनडीए में शामिल हो गए हैं और CM बनकर सरकार चला रहे हैं. नीतीश कुमार के पलटी मारने पर राजद के नेता काफी नाराज हैं. लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है.
नीतीश कुमार के बार-बार पलटी मारने पर राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार खुद महागठबंधन में आए. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि पिछली बार भी एनडीए का साथ छोड़कर जब राजद की तरफ आए थे तो उन्होंने हमलोगों का पैर पकड़ा।
राबड़ी देवी ने कहा कि हमलोग कभी नहीं बुलाए हैं. वे अपने आते थे. पिछली बार भी पलटी मारे थे. इसके बाद अपने से हमलोगों के पास आकर हाथ-पैर जोड़ते थे. कहते थे गलती हो गई. अभी गए हैं तो अपने से गए हैं. हमें इसकी जानकारी भी नहीं है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित उनके परिवार के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई तेज हो गई है. इसपर राबड़ी देवी ने कहा कि 25 साल से जांच हो रही है, लेकिन अब तक कुछ भी निकल कर सामने नहीं आया. कोई नई बात नहीं है. वही पुराना चारा, रेलवे, जमीन घोटाला है.
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भी रेल मंत्री थे. नीतीश कुमार नौकरी दिए थे क्या? राबड़ी देवी ने कहा कि ये लोग राजनीति कर रहे हैं, बिहार और देश की जनता हमलोगों के साथ है. सब देख रही है.