रांची- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है. यह मामला ED ने रांची सिविल कोर्ट में दर्ज करवाई है. शिकायत वाद (कंप्लेंट केस) रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी CJM की अदालत में दर्ज कराया गया है. शिकायतवाद में कहा गया है कि ईडी के द्वारा लगातार समन देने के बाद भी हेमंत सोरेन ने उस आदेश का अनुपालन नहीं किया. ईडी ने 19 फरवरी को शिकायतवाद दर्ज कराई थी. इसके साथ पीएमएलए एक्ट के तहत केस भी शिकायतवाद में दर्ज करवाया है.
इस कंप्लेन केस में आज रांची सीजीएम कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं मामले में अब अगली सुनवाई 27 फरवरी 2024 को होगी. आपको बता दें, जमीन घोटला मामले में हेमंत सोरेन को ईडी लगातार समन भेज रही थी लेकिन मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन 7 समन और 9वें समन पर ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. वहीं जमीन घोटाला से जुड़े मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया है. फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में होटवार जेल (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) में बंद है.