डेस्क- केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक में सहमति नहीं बनने पर मंगलवार को किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. इसी बीच हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत भी हुई है. बॉर्डर पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे गए हैं. बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया गया है. कुछ किसानों को हिरासत में लिया गया है.
आंदोलनकारी किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. कई प्रदर्शनकारी किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू में खेत में घुस गए हैं. ऐसे में स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. पुलिस ने वाहन के साथ खड़े किसानों को पहले अनाउंसमेंट के जरिए हटाने के कोशिश की, लेकिन कुछ किसान जमकर नारेबाजी करने लगे. ऐसे में सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई. इस दौरान कई किसान सुरक्षा कर्मियों के साथ उलझते दिखाई दिए. पुलिस किसानों को आगाह कर रही है कि क्षेत्र में धारा- 144 लागू है. बावजूद इसके किसान भारी संख्या में बॉर्डर पर इकट्ठा हैं.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से भी लेफ़्ट फ़्रंट कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प का मामला सामने आया है. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं लेफ़्ट के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया. मंगलवार को मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में लेफ्ट फ्रंट के कृषक मोर्चा की रैली थी. किसानों से संबंधित विभिन्न मांगो को लेकर वाम मोर्चा की ओर से निकाली गई इस रैली को पुलिस ने जब रोका तो वाम कार्यकर्ताओं ने पुलिस का बैरिकेड तोड़ दिया और इसी के बाद पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया आँसू गैस के गोले छोड़े.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)