रांची- हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस मामले में समेकित जवाब दाखिल करने के लिए ईडी ने समय मांगा है. अब मामले की अगली और फाइनल डिस्पोजल के लिए सुनवाई 27 फरवरी को की जाएगी. हेमंत सोरेन की ओर से कोर्ट में ईडी की कार्रवाई को चुनौती देते हुए पिटीशन दायर की गयी है. हेमंत सोरेन की याचिका पर 5 फरवरी को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उस दौरान कोर्ट की ओर से हेमंत सोरेन को कोई राहत नहीं मिली थी. कोर्ट ने ईडी को 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 12 फरवरी तय की थी.
हेमंत सोरेन ने कस्टडी में लिए जाने से पहले ही हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी की आशंका जतायी थी. उन्होंने अदालत से आग्रह किया था कि पूछताछ के दौरान उनके खिलाफ कोई भी पीड़क कार्रवाई ना हो. लेकिन 1 फरवरी को यह कहते हुए हाई कोर्ट से समय मांगा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हो चुकी है और उन्होंने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
हेमंत सोरेन ने 2 फरवरी को अपनी गिरफ्तारी को लेकर ईडी की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन शीर्ष अदालत ने पहले हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की थी. जिसपर 5 फरवरी को सुनवाई हुई थी. उसी दिन हाईकोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 9 फरवरी तक का समय दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)