यूपी- उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव का अलग अंदाज देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर न सिर्फ पलटवार किया बल्कि उन्हें घेरते भी नजर आये. शिवपाल यादव ने कहा कि कभी कभी नेता सदन को हमारी चिंता हो जाती है, ऐसा प्रतीत होता है कि सदन मे कोई कार्यक्रम चल रहा है चाचा पर चर्चा. वहीं शिवपाल यादव के इस बयान को सुनकर सदन में बैठे सभी नेता हंसते हुए नजर आए. खुद सपा मुखिया अखिलश यादव भी इस दौरान अपनी हंसी नहीं रोक सके.
दरअसल, हाल ही में सीएम योगी ने सदन में शिवपाल यादव के प्रति चिंता जताते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव को घेरा था. विधानसभा में चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव का जिक्र कर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. सीएम योगी ने सदन में कहा था कि इनका पीडीए यानी परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है. सीएम ने कहा कि इसमें और कोई है या नहीं, मगर चच्चू नहीं हैं. वहीं सीएम योगी ने कहा था कि अगर आप प्रभु राम को मानते, रामायण से सीखते या महाभारत से ही सीखते तो चच्चू का अपमान नहीं करते.
इसी बयान पर शिवपाल यादव ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए सदन में कहा कि चाचा पीडीए का हिस्सा थे, हैं और रहेंगे. समाजवादी थे, हैं और रहेंगे. अखिलेश के चाचा थे, हैं और रहेंगे. बीजेपी पर हमला बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि हमारे महान लोकतंत्र की खूबी है कि अहंकार और सत्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चलते. ब्रिटिश सरकार को हमारे नायकों ने पलटा, कई जालिम सरकारों को हमारे पूर्वजों ने पलटा. चार बार तो हमने तो पलटा, हमने जिस दौर को चाहा है बदल डाला है और जिस दौर का चाहेंगे बदल डालेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)