पटना- बिहार विधानसभा में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट हैं. इसको लेकर राजनीति चरम पर है. एनडीए से लेकर महागठबंधन के अपने-अपने दावे हैं. इन सबके बीच सबकी नजर हम प्रमुख जीतन राम मांझी पर है. हालांकि उन्होंने अपना स्टैंट फिर से क्लीयर किया है.
मांझी ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी पार्टी हम पीएम मोदी जी के साथ थें..पीएम मोदी जी के साथ हैं और आगे भी पीएम मोदी जी के साथ रहेगा। सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर जीतन राम मांझी ने लिखा, ”मेरे लिए कोई सत्ता की कुर्सी मायने नहीं रखती. बस गरीबों, मजलूमों, दबे-कुचलों के हक और हकूक की आवाज उठती रहे. उनका काम हो यही काफी है. मैं गरीब जरूर हूं पर कुर्सी के लालच में किसी को धोखा नहीं दे सकता. HAM मोदी जी के साथ थे, HAM मोदी जी के साथ हैं, HAM मोदी जी के साथ रहेंगे.”
बता दें कि 28 जनवरी को बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके पुत्र संतोष मांझी को मंत्री बनाया गया था। लेकिन जीतनराम मांझी दो मंत्री पद की मांग कर रहे थे। मांझी का कहना था कि एक रोटी से पेट नहीं भरता दो या तीन रोटी चाहिए। कम से कम दो रोटी तो चाहिए ही।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि ‘खेला’ होकर रहेगा. उनकी पार्टी के नेता लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं. हालांकि जेडीयू और बीजेपी के नेता फ्लोर टेस्ट को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि, ‘टेंशन मत लीजिए, सब ठीक है.’ अब किसके दावे में कितनी सच्चाई है यह देखने के लिए 12 फ़रवरी तक इन्तजार करना होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)