पटना- बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. इधर, दो दिवसीय दिल्ली दौरे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौट गए हैं. पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक है. बहुत अच्छे माहौल में बातचीत हुई है. उन्होंने 12 फरवरी को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर भी अपनी हामी भरते हुए कहा कि सब हो जाएगा. हालांकि इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे पूर्व मंत्री संजय झा ने कहा कि, ‘सब नंबर का गेम है, नंबर हमारे पास है.’
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद उन्होंने कहा था कि अब मैं NDA में ही रहूँगा। बीच में इधर उधर हो गया था. अब मैं हमेशा इधर ही रहूंगा कहीं नहीं जाऊंगा. बिहार के विकास के लिए मैं 2005 से काम कर रहा हूं. तब से लेकर अभी तक काम हो रहा है.
बता दें कि कल यानी 7 फरवरी को नीतीश कुमार बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद दिल्ली गए थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. आज नीतीश ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. भारत रत्न मिलने पर उन्हें बधाई भी दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)