पटना- बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे। संसद में प्रधानमंत्री के कक्ष में आज नीतीश की मुलाकात नरेंद्र मोदी से हुई। साथ ही नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. पीएम से मिलने के बाद नीतीश कुमार खासे उत्साहित नजर आए.
मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी मुलाकात प्रधानमंत्री जी, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष से हो गई है. सब लोगों से बातचीत हो गई है. जब हमलोगों के साथ में आने को लेकर बात हो रही थी तो बिहार से ही बात हुई थी. आज सबसे मिलना हो गया, बहुत अच्छा है.
नीतीश ने कहा कि हम इतना बता देना चाहते हैं कि हम लोग जो पहले भी साथ में थे, 1995 से हम साथ में थे. बीच में 2 बार इधर-उधर हो गए लेकिन अब हम इधर ही रहेंगे. अब इधर-उधर नहीं होंगे.
बता दें कि 12 फरवरी को बिहार में नीतीश कुमार को फ्लोर टेस्ट देना है. विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इधर, आरजेडी और कांग्रेस के खेला होने के दावे भी लगातार जारी हैं. इसी बीच नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)