रांची- मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद चंपई सोरेन पहली बार अपने पैतृक आवास पहुंचे जहां उनकी पत्नी, बहु समेत अन्य परिजनों ने आदिवासी रीति-रिवाज के साथ उनका स्वागत किया. इसके अलावा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से अभिवादन और स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने यहां अमर वीर शहीद डीबा-किशुन जी व जागेश्वर टुडू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने सरना पूजा स्थल- जाहेरस्थान में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य की उन्नति और राज्यवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
अपने पैतृक आवास पर पहुंच कर सीएम ने कहा कि जो जिम्मेदारी इन्हें मिली है, उसका वह शत प्रतिशत निर्वहन करेंगे, चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन के अधूरे कार्य को पूरा कर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन की सोच आदिवासी मूलवासियों के उत्थान और विकास को लेकर बनी योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाएगा.
सीएम ने कहा कि आदिवासियों के धार्मिक स्थलों जाहेरथान का सुंदरीकरण कर नए रूप में विकसित किया गया है, इसी प्रकार मूलवासियों के भी धार्मिक स्थलों को जनहित कर विकसित किया जाएगा. सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार के प्रयास से आज गांव तक विकास योजनाओं को पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है, जो निरंतर जारी रहेगा. मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़े लोगों के प्रति चंपई सोरेन ने धन्यवाद किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)