रांची- कथित जमीन घोटाला मामले में ED इस वक्त पूर्व CM हेमंत सोरेन से पूछ-ताछ कर रही है. बुधवार को हेमंत सोरेन की रिमांड और पांच दिन बढ़ा दी गई है. इस बीच खबर है कि आर्किटेक्ट विनोद सिंह के मोबाईल से ईडी को 540 पन्ने का वॉट्सएप चैट मिला है.
ईडी ने कोर्ट को वॉट्सएप चैट सौंपा है जिसमें हेमंत सोरेन और आर्किटेक्ट के बीच IAS अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित चैट किए गए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चैट साल 2020 के जून महीने की है. यह वॉट्सएप चैटिंग लगभग 540 पन्नों का है जिसमें विनोद सिंह के द्वारा IAS अफसरों को राज्य के जिलों का DC बनाने और इसके लिए कर करोड़ों रुपए का ऑफर दिए गए है.
चैट में लिखा है कि कहीं का DC बना देना..No Relationship Pure Commercial, भाई शशि रंजन IAS, IG प्रिजन, सूडा डायरेक्टर, इसको भी DC हजारीबाग, बोकारो ETC…, रवि शर्मा, प्रेजेंट पोस्टिंग, डिप्टी सेक्रेटरी JSSC, चॉइस 1-सेक्रेटरी RTA हजारीबाग, चॉइस 2- AMC, रांची नगर निगम, मो. हैदर अली, जॉइंट सेक्रेटरी डायरेक्टर DRDA गुमला फॉर पोस्टिंग DDC लातेहार.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें, ईडी ने आर्किटेक्स विनोद सिंह से 7 फरवरी को पूछताछ की थी. विनोद सिंह कई दस्तावेज लेकर हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे. पूछताछ के बाद ईडी ने विनोद सिंह को वापस भेज दिया था जानकारी के लिए बता दें, ईडी ने 3 जनवरी 2024 को विनोद सिंह के घर पर छापेमारी की थी और इस दौरान ईडी ने विनोद सिंह को पूछताछ के लिए 15 जनवरी को उन्हें ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा था लेकिन विनोद सिंह ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे.