रांची- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस वक्त न्याय यात्रा चल रही है. न्याय यात्रा की इस कड़ी में इस वक्त राहुल गाँधी धनबाद में हैं. धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर में राहुल गांधी ने अपनी चौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुनी.
राहुल गांधी वहां लोगों के साथ खाट पर बैठ गए. उनके साथ कांग्रेस के वरीय नेता जयराम रमेश भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने लोगों से उनकी समस्याओं को सुना. लोगों ने बेरोगारी की समस्या राहुल गांधी को सुनाई. चारों ओर कोयले में लगी आग और उसके उठते धुएं के बीच राहुल गांधी लोगों की समस्याएं सुनते रहे. गोधर में महिला और पुरुषों की भीड़ उन्हें घेरे रहे. महिलाओं ने राहुल गांधी से कहा कि जब से कांग्रेस खत्म हुई है तब से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर के लोग काफी गरीब हैं. इनका गुजर बसर भी काफी कठिनाइयों से होता है. अपने परिवार के भरण पोषण के लिए वह काफी जद्दोजदजहद करते हैं. कोलियारियों से कोयला इकट्ठा कर यहां बसे लोग उन्हें जलाकर पोड़ा कोयला तैयार करते हैं. इसके बाद उस कोयले को बोरे में भरकर साइकिल के जरिए होटल तक पहुंचाते हैं, इससे जो कमाई होती है, वही उनके जीवन का एकमात्र सहारा है. इनके रोजगार का मुख्य जरिया भी यही है और कोई भी रोजगार का जरिया इनके पास नहीं है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)