रांची- झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन ने शपथ ले ली है. राजभवन में आज दोपहर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने महागठबंधन दल के नेता चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षा में आज पहली कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें सरकार ने तीन प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई.
5 और 6 फरवरी को विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है. जिसमें सरकार बहुमत साबित करेगी. वहीं पूर्व निर्धारित 9 फरवरी से 29 फरवरी के बजट सत्र को विलोपित (रद्द) करने का निर्णय लिया गया. साथ ही राजीव रंजन को फिर से एडवोकेट जनरल नियुक्त करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गयी.