रांची- मुख्मयंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की लगातार दबिश से झारखंड की सियासत तेज हो गई है. इस बीच सूबे के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का एक बड़ा बयान आया है. राज्यपाल ने कहा है कि अगर सीएम ED का आज जवाब नहीं दे रहे हैं, तो उन्हें कल जवाब देना होगा. राज्यपाल ने कहा कि एक सच्चे नागरिक के रूप में उन्हें इसका पालन करना चाहिए. कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. मैंने इसे कई बार व्यक्त किया है कार्रवाई की जानी चाहिए.
सीएम के खिलाफ ईडी की दबिश को लेकर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहु का भी बयान सामने आया है. उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन अपने को कानून से ऊपर समझते हैं. कानून की अवहेलना करना बिल्कुल गलत है ईडी को विधि सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए.