पटना- नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलकर उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है. इसी के साथ अब सूबे में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीजेपी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के समर्थन से वह आज देर शाम तक सीएम पद की शपथ लेंगे. खबर है कि रिजाइन देने से पहले उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई. पीएम ने उनको इस फैसले के लिए बधाई दी है.
नई सरकार बनाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी इंतजार करना होगा. जल्द ही इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल तो हमने आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठंबधन खत्म कर लिया है. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोगों की सहमति से मैंने पद से त्यागपत्र दिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के रवैये से काम करने में परेशानी हो रही थी.
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि अब वह विपक्षी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार समेत तमाम विपक्षी मोर्चे से हमने अपने को अलग कर लिया है. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया है महागठबंधन की सरकार को समाप्त कर दिया। डेढ़ साल से जो गठबंधन बनाए थे यहां स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाये थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। हम कितना काम हम कर रहे थे लेकिन कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों की राय मानकर हमने इस्तीफा दिया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)