पटना- बिहार में पिछले 3 दिनों से जारी सियासी उठापटक पर विराम लग गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार सुबह राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीपा सौंप दिया. इसके साथ ही बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद सीएम राजभवन के लिए निकले और गर्वनर को इस्तीफा सौंपा.
खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक में फिर से बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर सभी नेताओं से सहमति ली. वैसे तो जेडीयू के नेता पहले से कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे, हम साथ हैं. ऐसे में बैठक में सभी विधायक और विधान पार्षदों ने नीतीश को ही फैसला लेने के लिए अधिकृत किया, जिसके बाद नीतीश कुमार ने बैठक में इस्तीफे की घोषणा की और बीजेपी के साथ सरकार बनाने का फैसला किया.
इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया है महागठबंधन की सरकार को समाप्त कर दिया। डेढ़ साल से जो गठबंधन बनाए थे यहां स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाये थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। हम कितना काम हम कर रहे थे लेकिन कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों की राय मानकर हमने इस्तीफा दिया। सबकी राय लेकर ही यह कदम उठाया। अब नीतीश कुमार शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)