पटना- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को बिहार आएंगे। बिहार के बेतिया में पीएम 6500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी अमरकेश डी और डीडीसी अनिल कुमार के साथ अन्य पदाधिकारीयों ने बेतिया रमना मैदान और आईटीआई में हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण किया है.
बताया जा रहा है कि बेतिया के जिन दो मैदान का जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया है, उन्हीं दो में से किसी एक मैदान पर पीएम मोदी का जनसभा आयोजित होगा. बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री का इस यह पहला बिहार दौरा है. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अगले दो महीनों में 10 से अधिक रैली और जनसभाएं करने वाली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस रैली में शामिल होंगे. पार्टी की ओर से इन रैलियों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं.