यूपी- यूपी के मुजफ्फरनगर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां एक पिता ने अपनी तीन महीने की बच्ची की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया साथ ही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
घटना की जानकारी देते हुए बच्ची की मां साजिदा ने बताया कि बच्ची बेड पर खेल रही थी और वह गाय को घास डालने गई थी. तभी बच्ची रोई और चुप हो गई। इस पर उसने सोचा कि ऐसे ही रोई होगी. घास डालने के बाद लौटी और जब उसने बच्ची को गोद में लिया तो उसका शरीर ढीला हो गया. बच्ची के पास बच्ची का पिता ही था और कोई भी नहीं आया था.
घटना को लेकर एसपी ग्रामीण ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुलशेर ने दो शादियां की हैं.पहली पत्नी से पांच बच्चे हुए. दूसरी पत्नी ने तीन महीने पहले ही बच्ची को जन्म दिया था. गुलशेर चाहता था कि प्रॉपर्टी का बंटवारा न हो इसलिए सुबह 6 बजे सोते समय उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. उसकी पत्नी साजिदा ने एफआईआर दर्ज कराई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)