पटना- बिहार में कभी भी सत्ता का समीकऱण बदल सकता है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने जीतन राम मांझी को राज्य का सीएम बनाने की पेशकश की है.
इस खबर के सामने आने के बाद हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने एक न्यूज से बातचीत में स्टैंड क्लियर कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर वो प्रधानमंत्री पद का भी उम्मीदवार दे दें तो हम उनके साथ नहीं जाएंगे. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं और रहेंगे. उन्होंने दावा किया कि कुछ घंटे में बिहार में बड़ा बदलाव हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे लिए पद नहीं बल्कि बिहार का विकास मायने रखता है. हम एनडीए के साथ एकजुट हैं और हमारे विधायक भी एक साथ हैं.
इधर, जीतन राम मांझी से नीतीश कुमार के एनडीए में आने पर स्वागत के सवाल पर मांझी ने कहा कि वो एनडीए गठबंधन के घटक दल हैं. सबसे बड़ा घटक दल हमारी भारतीय जनता पार्टी है. अगर भारतीय जनता पार्टी कोई भी निर्णय लेती है तो निश्चित तौर पर उसका स्वागत किया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)