रांची- दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का लोगों को लंबे समय से इंतज़ार था. यह इंतज़ार अब खत्म हो गया है. कल से यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. इस ट्रेन की बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी. इस ट्रेन के चलने से मंदारहिल-भागलपुर-जमालपुर सेक्शन के यात्रियों को पटना के लिए एक और ट्रेन मिल जाएगी। इससे इस खंड के लोगों को सुविधा होगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में स्लीपर 08, एसी थ्री-06, एसी टू-02, फर्स्ट एसी-01 बोगी है।
रूट की बात करें तो यह ट्रेन दुमका स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट में खुलेगी. हंसडीहा से दोपहर 2.50 मिनट पर खुलेगी. भागलपुर, किऊल के रास्ते रात 9:45 में ट्रेन पटना पहुंचेगी. वहीं, पटना से यह ट्रेन रोजाना सुबह 6:40 बजे खुलेगी और दोपहर 12:43 में हंसडीहा और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट में दुमका पहुंचेगी. पटना से यह ट्रेन रोजाना सुबह 6:40 बजे खुलेगी और दोपहर 12:43 में हंसडीहा और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट में दुमका पहुंचेगी.
इस ट्रेन का राजेंद्रनगर, बख्तियारपुर, बाढ़, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन के चलने से मंदारहिल-भागलपुर-जमालपुर सेक्शन के यात्रियों को पटना के लिए एक और ट्रेन मिल जाएगी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)