पटना- पटना में अपराधियों को मोबाइल लूटने की कीमत अपनी जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ी। बाइक सवार हथियारबंद 4 अपराधी एक युवक से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे, तभी स्थानीय लोगो ने 4 में से एक अपराधी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद घटना की सूचना पास के थाने में दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने तीन और नाम बताएं, जिसके बाद पुलिस ने तीनों अपराधी की तलाश शुरू की. इसके बाद नेउरा थाना इलाके के पांडे चेक रेलवे लाइन के पास पुलिस ने देखा कि दो युवक ट्रेन से कटकर वहीं गिरे हुए हैं और एक घायल है. इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।
लुटेरों के पास से पुलिस ने दो बाइक, एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया है. मृतक लुटेरों की पहचान रणबीर कुमार और अमन कुमार के रूप में किया गया है. दोनों दानापुर के रहने वाले हैं. वही गिरफ्तार लोगों की पहचान राहुल कुमार और आकाश कुमार के रूप में किया गया है.सभी आरोपी के आपराधिक इतिहास भी है और कई बार जेल भी जा चुका हैं. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)