रांची- शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन से पूछ-ताछ करने के लिए ED की टीम शुक्रवार को कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीआरपीएफ जवानों को सीएम आवास के पास तैनात किया गया है. गौरतलब है कि ईडी टीम 1.03 बजे सीएम आवास में घुसी, सीएम आवास में जाने से पहले गेट पर स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मियों के पास ईडी के अधिकारियों की जो सूची थी, उससे मिलान किया गया. इसके बाद से पूछताछ शुरू कर दी गई हैं.
इस बीच सीएम के समर्थन में आत्मदाह की चेतावनी देने वाला युवक गढ़वा से रांची पहुंचा. जिसे पुलिस के जवानों ने हिरासत में लेते हुए अरगोड़ा थाना को सौंप दिया है. बता दें कि युवक ने पहले ही ईडी के अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि यदि मुख्यमंत्री को किसी ने छुआ भी तो वह आत्मदाह कर लेगा.