जमुई- बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक ही परिवार के तीन लोगो अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। घटना बीती रात लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के झाझा-जिनहरा मुख्य मार्ग स्थित लडुंबा चौक के पास की है.
अपह्रत लोगों में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्रा निवासी सुखदेव साह के पुत्र सतनदेव साह, उनके पौत्र सुजीत कुमार और नाती विकास कुमार शामिल हैं. सतनदेव साह मोहनपुर पंचायत में वार्ड सदस्य भी हैं और वह झाझा-जिनहरा मुख्य मार्ग स्थित लडुंबा चौक के पास राशन का दुकान चलते हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है गुरुवार की देर रात सतनदेव साह अपनी दुकान बंद कर पौत्र सुजीत कुमार व नाती विकास कुमार के साथ बाइक से घर वापस लौट रहे थे. तभी लडूंबा चौक से आगे बढ़ने के बाद कुछ दूर पर नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक रुकवाया.
इसके बाद अपराधियों ने तीनों का अपहरण कर लिया. वहीं घटना के कुछ देर बाद अपराधियों ने अपहृत के परिजनों को फोन कर 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की है. साथ ही फिरौती की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है.वही घटना की जानकारी मिलते ही लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)