डेस्क- टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के सरकारी बंगले पर शुक्रवार सुबह संपदा निदेशालय का एक दस्ता पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम महुआ का सरकारी बंगला खाली कराने पहुंची है. फिलहाल बंगला खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है. 9बी टेलिग्राफ लेन पर पुलिस ने दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी है, जबकि सभी को सरकारी आवास के पास जाने से रोक दिया है. यह भी बताया गया कि महुआ मोइत्रा इस दौरान घर पर नहीं हैं.
इससे पहले 18 जनवरी, 2024 को बंगला खाली करने के नोटिस के खिलाफ निष्कासित लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था , हालांकि अदालत से उनको राहत नहीं मिली. कोर्ट ने उनको सरकारी आवास खाली करने के लिए जारी नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
कोर्ट ने टीएमसी नेता की याचिका को आगे की सुनवाई के लिए 24 जनवरी को लिस्ट किया जिसमें उन्होंने संपदा निदेशालय (डीओई) की ओर से जारी बेदखली नोटिस को चुनौती दी. मोइत्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल अर्जी में चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए अधिकारियों को उन्हें सरकारी बंगले से बेदखल करने से रोकने का अनुरोध किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अनुरोध किया गया था कि फिलहाल उन्हें परिसर से बाहर न निकाला जाए क्योंकि वह एक अकेली महिला हैं और यहां एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मोइत्रा का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील बृज गुप्ता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता की सर्जरी हुई है और वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. महुआ के वकील के मुताबिक, चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उन्होंने इसके साथ ही कोर्ट से आग्रह किया कि उन्हें बंगला खाली करने के लिए कुछ समय दिया जाए.
बहरहाल, बंगला खाली करने की प्रक्रिया चल रही है, देखना होगा कि आगे महुआ की और से कोर्ट में अगली सुनवाई पर क्या तर्क दिए जायेंगे और कोर्ट क्या आदेश देती है.