धनबाद- आईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ कई कोयला कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की है. जिन कोयला कारोबारियों के यहां छापेमारी हुई है उनमें कारोबारी अनिल गोयल, दीपक पोद्दार, रमेश गोयल, राणा रंजित सिंह, सब्बीर आलम, सुरेश चौधरी शामिल है। इसके अलावे कई और लोग हैं जहां आईटी की छापेमारी चल रही है. कारोबारियों के भट्ठों में भी आईटी की रेड चल रही है. मौके पर बड़ी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि कोयला कारोबार में कारोबारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स की हेराफेरी की गई है. सूत्रों के अनुसार, इस रेड में बिहार और झारखंड की आयकर विभाग की टीम शामिल है. आयकर विभाग की टीम करीब 15 से 20 की संख्या में कोयला कारोबारी के यहां पहुंची है. आईटी की टीम सभी कोयला कारोबारी से पूछताछ कर रही है और दस्तावेज खंगाल रही है.आईटी की दबिश के कारण कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी अनुसार, बोकारो के वसुधा उद्योग में भी IT की दबिश पड़ी है. बालिडीह थाना क्षेत्र के बियाडा फेज 1 में इनकम टैक्स रांची की टीम सुबह के लगभग 4 बजे वसुधा उद्योग पहुंचकर जांच कर रही है. बता दें कि वसुधा उद्योग कोयला का काम करती है और कोयले का हार्ड कॉक बनाने का काम करती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईटी के अधिकारी वसुधा उद्योग के ऑफिस कोयला का स्टॉक और पेपर का जांच कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)