रांची- पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने मंगलवार को हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि काम कुछ नहीं किया है, बस काम कि गिनती में लग जाते हैं. डॉ मरांडी मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में बोल रही थी.
हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार में पोषण सखी की नियुक्तियां हुई थी,सभी अपनी सेवाएं भी दे रही थी. लेकिन हेमंत सरकार ने पोषण सखी की नियुक्तियां भी रद्द कर दी. जो काम कर रही थी, उसे भी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.
डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना शुरू हुआ था, उसे हेमंत सरकार ने नाम बदलकर सावित्री बाई फुले योजना कर दिया. इसपर अपनी वाहवाही लूट रही है. रघुवर सरकार में 0 वर्ष से ऊपर के कक्षा तक पैसा देने का प्रावधान था. लेकिन हेमंत सरकार सिर्फ 8 वीं कक्षा से ऊपर तक को पैसा दे रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रघुवर सरकार में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर 12वीं पास करने तक 30 हजार रुपया और 18 साल की आयु होने पर 10 हज़ार रुपये मिलते थे. साथ ही बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अलग से 30 हज़ार रुपये दिए जाते थे. भाजपा सरकार में 1 रुपए में महिलाओं के लिए 50 लाख तक की जमीन एवं मकान की रजिस्ट्री होती थी, जिसे हेमंत सरकार ने बंद कर दिया. महिला आयोग का भी गठन नहीं किया.
निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा, राज्य की बहू-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.कस्तूरबा स्कूल की स्थिती काफी दयनीय एवं दर्दनाक है. हेमंत सरकार ने गरीब महिलाओं को प्रत्येक महीना चूल्हा खर्च के रूप में 2000 रुपया देने का वादा किया था, लेकिन यह भी झूठा साबित हुआ.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)