पटना- पटना में अहले सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के ऑफिसर फ्लैट परिसर से एक महिला निर्वस्त्र हालत में देखी गयी. इस कड़ाके की ठण्ड में नग्न हालत में बेहोश पड़ी युवती को सुबह स्थानीय लोगो ने देखा। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है मंगलवार की सुबह जब लोग मॉर्निग वॉक कर रहे थे तभी उनकी नजर ऑफिसर फ्लैट परिसर में बेसुध महिला पर पड़ी। महिला नशे की हालत में थी और कपड़े के नाम पर शरीर पर कुछ भी नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने महिला को धोखे से नशा खिलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है।महिला पटना के पुनाई चक इलाके की रहने वाली बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला के साथ रेप हुआ है या नहीं। फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)