अररिया- बिहार के फारबिसगंज से बड़ी खबर सामने आई है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े पूर्व पार्षद मनोज ठाकुर को उनके ही सैलून में घुसकर उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है मनोज ठाकुर जमीन की खरीद बिक्री का भी काम करता था. आशंका जतायी जा रही है कि जमीन की खरीद बिक्री के विवाद में उनके पार्टनर संजय चौधरी ने गोली मारी है. मनोज ठाकुर के बड़े भाई ने भी बताया इस घटना के पहले भी आरोपी संजय चौधरी ने जान से मार देने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि पहले दोनों साथ में ही जमीन खरीद बिक्री का धंधा किया करते थे. लेकिन कुछ दिनों से दोनों अलग हो कर कार्य कर रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से बुलेट का खोखा भी बरामद किया है. साथ ही आरोपी संजय चौधरी के भाई को पूछताछ के लिए तत्काल हिरासत में लिया है. मामले में एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. आरोपी की पहचान की जा चुकी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)