पटना- 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर राजनीतिक घमासान जारी है और लगातार बयान दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब लालू यादव के बेटे और सरकार में मंत्री तेज़ प्रताप यादव ने भी बयान दिया है.
मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, राम जी मेरे सपने में आए थे. रामजी ने कहा 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे. रामजी बोले हैं, ‘ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन ऐबे नहीं करेंगे’. तेज प्रताप ने आगे कहा कि जब चुनाव आता है तो मंदिर आगे आ जाता है. चुनाव खत्म होते ही मंदिर को पूछा नहीं जाता.
बता दें इससे पहले एक बार तेज प्रताप साइकिल से अपने दफ्तर पहुंच गए थे. तब उन्होंने बताया था कि सुबह 9 बजे जब सो रहा था. तभी नेताजी मुलायम सिंह सपने में दिखे. मुलायम सिंह ने उनसे बहुत सी बातें कीं. उन्हें गले लगाया. इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने उनके साथ साइकिल भी चलाई. इससे उन्हें साइकिल से दफ्तर आने की प्रेरणा मिली.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)