गिरिडीह- गिरिडीह पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में करवाई करते हुए 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से आठ मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, पांच एटीएम समेत कई अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.पुलिस को साइबर अपराधियों पर कारवाई करने में प्रतिविंब पोर्टल काफी कारगर साबित हुआ है. एक बार फिर पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल का उपयोग करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अब्दुल हलिम, मो. मिन्हाज, पवन कुमार, सुजीत कुमार और प्रशांत मुरारी शामिल है.सभी अपराधी रैंडम नंबरों पर सीरियल कॉलिंग कर बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करते थे. इसके अलावा वो बैंक कर्मी बनकर भी लोगों को झांसे में लेते थे और ओटीपी और पासवर्ड प्राप्त कर ठगी करते थे.