डेस्क- 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण पत्र दिया गया. राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल ने दिया.
इससे पहले बृहस्पतिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने उन्हें निमंत्रण पत्र दिया। धनखड़ ने कुमार और मिश्रा से कहा, ”मैं अपनी तीन पीढ़ियों के साथ निश्चित तौर पर अयोध्या धाम आऊंगा और आपको (यात्रा के) समय के बारे में बताऊंगा.मैं निमंत्रण पाकर अभिभूत हूं।”