रांची- रांची साइबर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो अपराधियों को कांके स्थित गोंदा थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया है। दोनो अपराधी आपस में सगे भाई है। इनके पास से पुलिस ने 18 मोबाइल,18 सिम,1 कार और एक क्रेडिट कार्ड जब्त किया है. दोनो अपराधी पवन कुमार मंडल और मंटू कुमार मंडल गिरिडीह में किराए के मकान में रहकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे.
दोनों भाई फिशिंग लिंक भेजकर देश के अलग-अलग राज्यों से लोगों को अपने झांसे में लेते थे और उनसे ठगी करते थे. उन्होंने आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति को चुना लगाते हुए उससे करीब 49,999 रुपए की ठगी की थी. जिसके बाद इन दोनो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर प्रतिबिंब पोर्टल में लोकेशन और डिटेल उपलब्ध कराई गई थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.