रांची- झारखंड साइबर सेल लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है, इसी कड़ी में गुमला पुलिस ने एक और साइबर अपराधी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रकीब खान (उम्र 28) है। रकीब खान राजस्थान के डिंग जिले के कामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जा रहा है आरोपी चेटर स्थित सरकारी स्कूल में आर्मी कैप लगाये जाने के नाम पर 10 सिलेंडर की जरुरत बताया और झांसे में लेकर 147300 रुपये की ठगी कर ली. गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और महाराष्ट्र ठाणे के नाथुराम महाडिका नाम से बना आधार और पैन कार्ड पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस ने बताया 4 जनवरी को चेटर रोड निवासी विशेष कुमार आनन्द को एक अज्ञात मोबाईल नंबर 7898603894 से कॉल कर अपने आप को आर्मी का बंदा बताया और कहा कि चेटर रोड स्थित सरकारी विधालय में आर्मी की कैंप लगी है. जिसके लिए 10 सिलेंडर की जरुरत है. इसके बाद आरोपी बोला कि आर्मी का मेजर जोरा सिंह पेमेन्ट के लिए कॉल करेगा।
कुछ देर बाद विशेष आनन्द के वाट्सअप पर 7561887484 से वाट्सअप कॉल आया और उसने बोला कि आर्मी बैंक खाता का पेमेन्ट करने का ये तरीका है कि पहले आप कुछ राशि उस अकाउंट भेजना पडता है फिर आर्मी के बैंक खाता से उसका दोगुना भेज देते है. ऐसा करके विशेष आनन्द से करीब 147300 की ठगी किया गया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा, साईबर सेल के सहयोग ठगी किए गए मोबाईल नंबर के लोकेशन के आधार पर राजस्थान जाकर आरोपी रकीब खान को गिरफ्तार किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)