डेस्क- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के जरिये ‘नौटंकी’ कर रही है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘मैं ऐसे उत्सव का समर्थन नहीं करती हूं, जिसमें अन्य समुदायों को अलग रखा जाए.’
दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि कल मुझसे अयोध्या में राम मंदिर पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया, जैसे कि मेरे पास करने के लिए और कुछ नहीं है। मैंने कहा कि धर्म व्यक्तियों का होता है लेकिन उत्सव सभी के लिए होते हैं.’ बनर्जी ने कहा, ‘मैं उन उत्सवों में विश्वास करती हूं जो सभी समुदायों के लोगों को साथ लेकर चलते हैं और एकता की बात करते हैं. भाजपा इसे अदालत के निर्देश पर कर रही है, लेकिन नौटंकी के तौर पर यह लोकसभा चुनाव से पहले किया जा रहा है. ममता ने कहा, ‘मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती.’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि भारत सरकार, एक ऐसी सरकार है, जिसे एजेंसियों द्वारा चलाया जा रहा है.
बता दें अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, मंदिर पर जमकर बयानबाजी भी जारी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)