पटना- जिंदगी और मौत से जूझ रहे एसआई रश्मि रंजन की मौत हो गई. बीते 3 जनवरी को 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन ने खुद के ही सर्विस रिवाल्वर से अपने आप को गोली मार ली थी. 5 दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार सुबह वह अपने जिंदगी से जंग हार गए और उनकी मौत हो गई.
एसआई की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनके परिवार में उनकी पत्नी और जुड़वा बेटे है, जो काफी परेशान हैं. एसआई की मौत के बाद उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन पटना सिविल कोर्ट में स्पीडी ट्रायल में तैनात थे.
2009 बैच के सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन मूल रूप से औरंगाबाद के देव के रहने वाले हैं, वो कुछ दिनों से काफी परेशान थे. बताया जा रहा है कि गांव में किसी लड़ाई झगड़े के केस में उनका नाम दे दिया गया था, वह 302 के आरोपी भी थे. जिसके कारण वो डिप्रेशन में रह रहे थे और अचानक 3 जनवरी की सुबह अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)