रांची- पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड में भी ED अधिकारियों पर हमले की आशंका जताई है. सोशल मीडिया पर इसे साझा करते हुए कहा है कि बंगाल की तर्ज़ पर झारखंड में भी ईडी के लोगों पर भविष्य में हमला करवाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
बाबूलाल ने कहा कि यह सबों को मालूम है कि इससे पहले ईडी के अफ़सरों को झूठे मुक़दमों में फंसाने, असामाजिक तत्वों से धमकी दिलाने एवं कुछ महिलाओं को तैयार कर ईडी अफ़सरों को फंसाने का षड्यंत्र जेल से ही रचा जा रहा था. इसका भांडा फूट जाने के कारण वह योजना तो विफल हो गयी थी. लेकिन हमले की संभावना बानी हुई है. उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध करते यह भी कहा है कि वो ऐसे षड्यंत्रकारियों पर कड़ी नज़र रखे.