पटना- बिहार में लगातार बढ़ते ठंड के साथ बढ़ते धुंध और कोहरे के कारण हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है। धुंध और कोहरे के कारण लगातार कई विमान को रद्द करना पड़ रहा है। पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम है. यही कारण है कि सुबह के समय में विमान का लैंड करना मुश्किल हो रहा है. यही कारण है कि विमान लगातार या तो रद्द किए जा रहे हैं या तो विलंब से परिचालित किया जा रहे हैं.
आमतौर पर रनवे पर विजिबिलिटी जब 1000 मीटर से ज्यादा होती है, तभी विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सकती है. लेकिन सुबह के समय में पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी काफी कम रह रही है और एयरपोर्ट पर 11 बजे तक कोई भी विमान लैंड नहीं कर सका है.यही कारण है कि दिल्ली से आने वाले इंडिगो की विमान को रद्द किया गया है. वहीं रांची जाने वाली विमान और देवघर जाने वाली इंडिगो की विमान को भी रद्द करना पड़ा है.