रांची- 13 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित झारखंड यात्रा स्थगित हो गया है। वे अब नहीं आएंगे। यात्रा स्थगित करने के पीछे का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया है। वे धनबाद आने वाले थे। वे यहां सिंदरी के हर्ल कारखाना का उद्घाटन करने आने वाले थे। उनकी यात्रा को लेकर धनबाद में भाजपा नेताओं की बैठक होने वाली थी, जिसे भी स्थगित कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री का ये दौरा स्थगित होने का असर भाजपा के कई कार्यक्रमों पर भी पड़ेगा. धनबाद गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के कई प्रमुख नेता इसमें हिस्सा लेने वाले थे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रोडमैप बनाने ओर मंथन करने का प्लान था.
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को बिहार के चंपारण की धरती से वो आगामी लोकसभा चुनाव का आग़ाज़ करेंगे.सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री बेतिया शहर के बड़ा रमना मैदान में रैली को संबोधित कर सकते हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे.पीएम मोदी के लिए बेगूसराय, बेतिया और औरंगाबाद में जनसभा करने की योजना बिहार भाजपा ने बनाई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)