यूपी- मेरठ के सरधना कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडों के साथ पत्थरबाजी की गई. इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम समेत बड़ी संख्या में पुलिस दल बल के साथ पहुंची और किसी तरह मामले को शांत किया। साथ ही कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
बताया जा रहा है कस्बे कि पांडुकशिला रोड पर स्थित लगभग पांच हजार मीटर भूमि पर पाल और जैन समाज के लोग अपना-अपना मालिकाना हक जता रहे हैं. यह मामला एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन था. लेकिन एसडीएम ने जैन समाज के लोगों के पक्ष में फैसला देते हुए जगह को चिन्हित कर बाउंड्री कराने के निर्देश दिए थे.
विवादित जमीन पर तीन तरफ की बाउंड्री पहले से बनी हुई थी. गुरुवार को जैन समाज के लोग जेसीबी से नींव के लिए बाउंड्री खुदवा रहे थे. इसी दौरान पाल समाज के दर्जनों युवकों ने विरोध शुरू किया और देखते ही देखते पथराव होने लगा.जिसके पुलिस ने मौके पर प्वहुंच मामले को शांत कराया।मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वही मामले पर एसपी ने बताया कि सरधना कस्बे में एक जमीन को लेकर के दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसमें एक पक्ष द्वारा जमीन पर नींव खोदने का काम किया जा रहा था तो दूसरे पक्ष के द्वारा जमीन को सरकारी जमीन बताते हुए इसका विरोध किया गया था. जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. घायलों को अस्पताल के लिए भेजा गया है. राजस्व टीम के द्वारा इसकी पूरी जानकारी कर पैमाइश कराई जा रही है.