पटना- बीजेपी नेताओं के द्वारा सीएम नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर अक्सर बयानबाजी किया जा रहा है. खासतौर से जब से नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई है. बीजेपी के कई नेताओं का कहना है कि सीएम नीतीश का राजनीतिक भविष्य अब ख़त्म होने की कगार पर है.
मंत्री अशोक चौधरी ने इन बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने उन सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आगाह किया, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. चौधरी ने ने कहा कि किसी मुगालते में न रहें, कारण कि टाइगर अभी जिंदा है.
जेडीयू के मिलन समारोह में शिरकत करने गुरुवार को जमुई पहुंचे भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राजनीति में कल क्या होगा, कोई नहीं जानता. न ही इसकी कोई गांरटी है. उन्होंने कहा कि राजनीति एक अनहोनी घटना है, जो कभी भी घटित हो सकती है. उसके बारे में उसके बारे में पहले से कोई कुछ नहीं बता सकता. अभी हम महागठबंधन में हैं और बिहार में महागठबंधन की सरकार चल रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अशोक चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग इस देश में धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाना चाहते हैं, उससे सावधान रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि इस देश में कुछ ही संख्या में मुसलमान उस वक्त आए थे, जब मुगलों का शासन था. उनका दबदबा था, तो भारी संख्या में हिंदू लोग मुस्लिम में कनवर्ट हो गए. उन्होंने कहा कि इस देश में अफगान से घोड़ा पर चढ़कर मुसलमान नहीं आए हैं. मुस्लिम भी हमारे परिवार के अंग हैं. हिंदू का खून भी लाल है और मुसलमान का खून भी लाल है. उन्होंने कहा कि आज जो हिंदु है, कल वो मुसलमान बन सकते हैं और आज जो मुसलमान है, वो कल हिंदू भी बन सकते हैं.
वहीं, ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तो रुटीन वर्क है. कोई आता है, तो कोई जाता है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह को को लोकसभा का चुनाव लड़ना था, इसलिए उनके आग्रह पर ही नीतीश कुमार दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.