अररिया- बिहार के अररिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां महज सड़क पर साइड मांगने को लेकर विवाद के बाद एक आदमी ने युवक की चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी साथ ही उसके बड़े भाई को बुरी तरह से घायल कर दिया। मृतक के बड़े भाई मोहम्मद कयामुद्दीन ने बताया कि उसका भाई नसीम साइकिल से जा रहा था. उसी दौरान चार पहिया वाहन से आ रहे पड़ोसी कैजुम से साइड लेने को लेकर बहस होने लगी. इस दौरान कैजुम ने अपने परिजनों के साथ घर आकर हमला कर दिया. कैजुम ने छोटे भाई नसीम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मुझे भी चाकू मारकर घायल कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी व उसके परिजनों के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
वही मामले में थाना थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक की किस्त मांगने पर कैजुम नाम के युवक ने नसीम नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है. नसीम का भाई कयामुद्दीन घायल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गांव में आक्रोश है. आरोपी कैजुम को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरक्षा के कारण आरोपी के परिजनों खासकर महिलाएं और बच्चियों को थाने में सुरक्षित रखा गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)