रांची- झारखंड के गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद से ही सूबे में सियासी हलचल तेज है. एक और हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है वहीं दूसरी और सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन के सीएम बनने की बात सामने आ रही है. इस बीच विपक्ष भी अपने पूरे तेवर में है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन जेल जाने से पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.
वहीं, गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे भी लगातार खुलासे करते नजर आ रहे हैं. उनके नए ट्वीट ने एक बार फिर से सियासी गलियारों में सनसनी फैला दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परेशान हैं,उनके सचिव चौबे जी से लेकर महाधिवक्ता मिश्रा जी गांडेय उप चुनाव कराने को लेकर परेशान हैं. विधायक दल की बैठक कल ,राज्यपाल के पास अपना इस्तीफा और कल्पना सोरेन जी को विधायक दल का नेता बनाने वाला पत्र राज्यपाल महोदय को एक साथ देने की तैयारी. झारखंड के राज्यपाल से विनम्र निवेदन है की कानूनी सलाह के बाद ही निर्णय लें.