पटना- 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा है. इसे लेकर धर्म से ज्यादा राजनीति हावी है. बयानों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आरजेडी सांसद मनोज झा ने बीजेपी पर हमला बोला है.
मनोज झा ने कहा कि भाजपा के लोग राम को लेकर राजनीति कर रहे हैं. यह देश की जनता देख रही है. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. हो ना हो अगर प्रभु श्री राम धरती पर आ जाएंगे तो सबसे पहले भाजपा के लोगों से ही सवाल करेंगे.
मनोज झा ने कहा कि बीजेपी से भगवान राम पूछेंगे कि देश में इतने युवा बेरोजगार क्यों हैं, इतनी महंगाई क्यों बढ़ गई है, देश सिर्फ पूंजी पतियों के हाथ में क्यों है. निश्चित तौर पर यह बात भी उन्हें समझना चाहिए और इसका भी जवाब उन्हें तैयार रखना चाहिए. तब धर्म के नाम पर वह राजनीति करें. इस पर जो लोग राजनीति कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)