यूपी- यूपी के बागपत से बड़ी खबर सामने आई है. यहां छेड़खानी का विरोध करने परअनुसूचित जाति की एक युवती को गुड़ बनाने वाले कड़ाह में फेंक दिया गया. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के बिनौली पुलिस थाना क्षेत्र की है.
जानकारी अनुसार, धनौरा सिल्वर गांव स्थित प्रमोद के कोल्हू पर मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव की युवती काम करती थी. इसी बीच कोल्हू मालिक प्रमोद, राजू व संदीप ने युवती के साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी की. युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने जाति सूचक शब्द कहते हुए उसे जान से मारने की नीयत से कड़ाह में फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई. इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए. परिजनों ने गंभीर हालत में युवती को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है.
युवती के भाई के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. छापेमारी करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)